लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण समीक्षा निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्व नियोजन डी०आर०डीए० जमुई, दिलीप झा एवं मनोज सिंह द्वारा सभी लक्ष्मीपुर प्रखंड सभी के पंचायत आवास सहायक, कार्यपालक सहायक, लेखा सहायक, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य 16- 17 से 20-21 अपूर्ण आवासों को दिनांक 15/04/21 तक पूर्ण करने का बहुत सख्त दिशा निर्देश दिया गया.
देखिए वीडियो,प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली, लाभुक है कोई और, रकम निकासी किया किसी और ने
जिन लाभुकों द्वारा मकान नहीं बनाया गया है. उन पर पहले मकान बनाने हेतु नोटिस जारी किया जाए एवं उन लाभुकों को समझाया बुझाया जाए कि आप अपना कार्य अच्छे ढंग से पूर्ण करें अभी आप सभी लाभुकों को समय रहते कार्य कर लेना है. तभी आगे किसी सरकारी सहायता का फायदा मिल पाएगा. अन्यथा लाभुकों को फायदा से वंचित किया जाएगा एवं आवास राशि को आप जो भी कार्य नहीं किए हैं,इस पर भी सर्टिफिकेट केस किया जाएगा. इस समीक्षात्मक बैठक में प्रखंड सुपरवाइजर मो० फैज आलम एवं सभी पंचायत के आवास सहायक संजीव कुमार पाण्डेय,नीतीश कुमार, निकेश कुमार,गुंजन कुमार, पियूष कुमार, संतोष कुमार, एवं अन्य पंचायत के सहायक उपस्थित थे.
सुनील कुमार की रिपोर्ट