जमुई, लक्ष्मीपुर प्रखंड के आनंदपुर पंचायत बस मत्ता में आज उच्च मध्य विद्यालय में कक्षा को बढ़ाकर नौवीं तक एवं स्मार्ट क्लास का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बिहार सरकार के मुख्यमंत्री माननीय श्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया. वशिष्ठ अतिथि बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी एवं शिक्षा मंत्री श्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया गया.
इस शुभारंभ के मौके पर आनंदपुर पंचायत के पूर्व मुखिया श्री दशरथ यादव एवं वर्तमान सरपंच प्रमिला देवी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आनंदी हरिजन प्रखंड साधन सेवी मुरारी दास भारती सीआरपीसी आशा कुमारी एवं शिक्षक महेश कुमार संजय कुमार सिंह उमेश प्रसाद प्रभात डी पी यादव के द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया गया एवं बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को पुष्प अर्पित कर किया याद किया गया.
इस मौके पर आनंदपुर पंचायत के पूर्व मुखिया ने पत्रकार से बातचीत में बताया कि माननीय मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए, उन्होंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का भी धन्यवाद किया.उन्होंने कहा कि जो भी आनंदपुर की समस्या है उन्हें हम उच्च अधिकारी तक पहुंचाने का काम करेंगे. इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण एवं समाजसेवी उपस्थित थे.
सुनील कुमार की रिपोर्ट