जमुई, 22 जून, लक्ष्मीपुर प्रखंड के सोनदिपी चोक पर क्षत्रीय सेना के प्रखंड अध्यक्ष लालू यादव के नेतृत्व में लद्दाख गलवान घाटी में शहीद हुए वीर सैनिकों के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । इस दौरान लोगों ने देश की सुरक्षा मे तैनात अमर शहिद जवानों को याद कर 02 मिनट का मौन रखते हुए सभी अपने हाथों में केंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी । मौके पर उपस्थित क्षत्रीय यादव सेना के अध्यक्ष ई० विकास यादव ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार स्वतंत्र रुप से काम करें ओर चीन को उसके ही भाषा में जवाब दे , आगे कहा कि चीन की सीमा को घेरने के साथ ही व्यापारिक और कुटनितिक स्तर पर भी उसे मात देना आवश्यक है । चीन को आर्थिक छति पहुंचाने के लिए व्यापारिक प्रतिबंध लगाकर उसे भारतीय बाजार से बैदखल कर दिया जाय । साथ ही उन्होंने कहा कि हम चीन से लडने के लिए हर मोर्चे पर जंग के लिए तैयार हैं । इस अवसर पर यादव सेना के जिला सचिव पप्पू यादव , महा सचिव निरज यादव , सिकंदरा प्रखंड अध्यक्ष रवि यादव , लक्ष्मीपुर प्रखंड के युवा नेता नंदकिशोर यादव , लक्ष्मीपुर प्रखंड के मिडिया प्रभारी दीपक यादव , लक्ष्मीपुर प्रखंड के महा सचिव हिमांशु यादव के अलावा रबीन यादव , जोतिसलाल यादव , सौरभ यादव , कुंदन यादव , मुकेश यादव , डाक्टर निरंजन यादव तथा संजय यादव आदि बड़ी संख्या में यादव सेना के सदस्य उपस्थित थे ।
(संवाददाता निलैश कुमार की रिपोर्ट)
लक्ष्मीपुर प्रखंड के सोनदिपी चौक पर गलवान घाटी में शहीद हुए वीर सैनिकों के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
