लक्ष्मीपुर प्रखंड में रंगों का त्योहार होली सोमवार को धार्मिक रीति-रिवाजों और हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया बच्चे महिलाएं और बुजुर्ग भी त्यौहार के मौके पर खुशियां मनाते और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई देते हुए नजर आए खासकर बच्चे बहुत ही उत्साहित दिखे और वह हर तरफ पर जाने वाले शख्स पर रंग और अबीर गुलाल की बरसात करते नजर आए. लोगों ने इस मौके पर मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया. होली के अवसर पर गाए जाने वाले गीतों की भी इस मौके पर खूब घूम रही. रविवार रात को होलिका दहन के समय लोग खासकर महिलाएं धार्मिक रीति रिवाज के साथ होलिका की पूजा की और अन्य अनुष्ठान करती देखी गई.
सुनील कुमार की रिपोर्ट
लक्ष्मीपुर प्रखंड में शांतिपूर्ण तरीके से रंगो का त्यौहार होली मनाया गया
