जमुई, लक्ष्मीपुर प्रखंड में संथाल सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास समिति के द्वारा 23,अगस्त दिन रविवार को लक्ष्मीपुर कार्यालय बाबूलाल हेंब्रम के मकान में अध्यक्ष श्री राम जी मुरमुर की अध्यक्षता में 9 अगस्त, विश्व आदिवासी दिवस मनाए जाने के संदर्भ में एक समीक्षा बैठक की गई जिस में और भी कई प्रस्ताव रखे गए.
संथाल जाती अपने सामाजिक एवं सांस्कृतिक बचाव हेतु एकजुट होना
जनसंपर्क कर जिले के अंदर कार्यालय बनाना एवं संगठन को मजबूत करेंगे.संथाल सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास समिति का निबंधन कराना.संथाल भाइयों एवं बहनों को रोजगार दिलाना एवं मुहैया कराना, मांझी परगना विकसित करना इत्यादि.
इस बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बजट एवं लक्ष्मीपुर प्रखंड के संथाल समिति के सैकड़ों सदस्य उपस्थित हुए जिसमें बीरबल टू डू, अरुण हादसा, नारायण हेमराम,सुरेश हेम राम श्याम टू डू राजेश मारंडी सुमन मारंडी रामदास मारंडी लोकेश हादसा एवं सैकड़ों संथाल समिति के सदस्य उपस्थित एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
सुनील कुमार की रिपोर्ट