लक्ष्मीपुर, बिहार सरकार के द्वारा एक बार फिर से करोना की रोकथाम हेतु नई गाइडलाइन जारी करने के बाद लक्ष्मीपुर प्रखंड प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. लक्ष्मीपुर चौक सहित अन्य जगहों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित, प्रखंड अंचल अधिकारी मनोज कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल प्रसाद के नेतृत्व में शनिवार शाम को लक्ष्मीपुर चौक से हर गुजरने वाले व्यक्ति एवं गाड़ी से माक्स की जांच पड़ताल की, नहीं पहने लोगों को करीब 200 से 500 लोगों के बीच समझा-बुझाकर माक्स दिया गया.
कोरोना के दूसरे लहर के गाइडलाइन को पालन कराने के लिए रोड पर उतरे DM सहित जिले के आलाधिकारी
वहीं प्रखंड अंचलाधिकारी के पास रसीद नहीं होने के कारण किसी भी व्यक्ति से जुर्माना नहीं वसूला गया. इस तरह लक्ष्मीपुर में एक बार फिर अव्यवस्था देखने को मिली. वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि सरकार के गाइडलाइन के हिसाब से हर हाल में सभी दुकानों को सुबह 7:00 बजे से शाम के 7:00 बजे के बाद बंद करना अनिवार्य होगा. शाम के 7:00 बजे के बाद दुकान खुला पाए जाने पर वैसे दुकानदारों पर करोना अधिनियम के तहत वैसे दुकानदारों पर कार्यवाही की जाएगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल प्रसाद ने आम लोगों से करोना वायरस को ध्यान में रखते हुए मास्क, सेनीटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की प्रखंड वासियों से अपील की.
सुनील कुमार की रिपोर्ट