लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र में बीडीओ अतुल प्रसाद के निर्देश पर प्रखंड के शिक्षा विभाग के संकुल समन्वयकों द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण को लेकर जागरूकता अभियान चलाए जा रहा है. जिसमें घोरपारन संकुल समन्वयक लक्षमी कुमार के द्वारा लोगों को जागरूक करने पर गौरा स्थित मकतब मे बनाए गए टीकाकरण केन्द्र पर दर्जनों लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण लगया गया. इस दौरान संकुल समन्वयक लक्षमी कुमार ने घर घर जाकर लोगों को प्रेरित किया जा रहा है. मौके पर लक्ष्मी कुमार ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर मे बच्चों के प्रभावित होने की संभावना अधिक है और अगर बच्चे प्रभावित हुए तो अभिभावकों की परेशानी दुगुने हो जाएगी. इस लिए लोगों को कोरोना का वेक्सीन लेना अनिवार्य है.
सुनील कुमार की रिपोर्ट
लक्ष्मीपुर में कोविड19 टीकाकरण को लेकर संकुल समन्वयक द्वारा चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान
