लक्ष्मीपुर के प्रखंड मुख्यालय स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास अंबेडकर संघर्ष समिति के द्वारा लक्ष्मीपुर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 130 वी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस जयंती समारोह का उद्घाटन लक्ष्मीपुर थाना के थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित के द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर की गई. लेकिन कार्यक्रम में सरकार के कोरोना गाइडलाइन की भी खूब धज्जियां उड़ाई गई.
देखिए वीडियो,कोरोना के दूसरे लहर के गाइडलाइन को पालन कराने के लिए रोड पर उतरे DM सहित जिले के आलाधिकारी
जहां प्रखंड अंचलाधिकारी,थानाध्यक्ष एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा मास्क चेकिंग कर लोगों को कोरोना का डर समझाया जाता है.वही कार्यक्रम में शिरकत करते वक्त थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित खुद मास्क का इस्तेमाल करने से बचते हैं. क्या उन्हें कोरोना का डर नहीं है, वही जनप्रतिनिधि जदयू प्रखंड अध्यक्ष भी जहां लोगों को उपदेश देते हैं वहीं खुद कार्यक्रम में बिना मास्क पहने नजर आ रही है. तो क्या लक्ष्मीपुर प्रखंड वासियों के लोगों एवं दुकानदारों को करोना का गाइडलाइन पालन करना अनिवार्य है और आला अधिकारियों को नही.
इस कार्यक्रम में जदयू मीडिया सेल के जिला अध्यक्ष ललन कुमार दास, सुनील कुमार, राजकुमार दास, विवेक कुमार ,रविंद्र दास एवं दर्जनों अंबेडकर संघर्ष समिति के लोग उपस्थित थे.