लक्ष्मीपुर प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव नामांकन के तीसरे दिन सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के संबंधित पंचायतों से मुखिया, समिति, वार्ड, सरपंच,पंच आदि विभिन्न पदों पर कुल 546 प्रत्याशियों ने लोकतंत्र के इस महापर्व में गांव की सरकार बनाने के लिए अपना अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. अहले सुबह से ही मुख्यालय के बाहर प्रत्याशियों की लंबे चौड़े काफिले के साथ अपने अपने समर्थकों के अगुआई में भीड़ लगनी शुरू हो गयी व नामांकन को ले संबंधित पदों के काउंटर पर पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया.
इस दौरान सड़कों पर समर्थकों का जनसैलाब बहुत ज्यादा देखा गया. कारण प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन के तीसरेदिन मुखिया पद के लिए कुल 39 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. जिसमें 17पुरुष एवं 22महिला हैं. वहीं पंचायत समिति सदस्य पद के लिये 21महिला और 22पुरुष
कुल 43 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इधर सरपंच पद के लिये 12महिला और 24पुरुष कुल 36 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया. वहीं वार्ड सदस्य के लिये कुल 304 नामांकन हुआ जिसमें 152 महिला और 152 पुरुष ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.पंच पद के लिये 124लोगों ने अपना नामांकन किया जिसमें 65महिला और 59 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं.
इधर प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर समर्थकों ने नामांकन पत्र दाखिल कर लौटने के क्रम में प्रत्याशियों को समर्थकों ने माला पहनाकर गुलाल लगाकर अपने आपने प्रत्याशियों के समर्थन में नारे भी लगाये. इस दौरान थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में स्थानीय पुलिसकर्मी मुस्तैदी के साथ तैनात दिखे, साथ ही साथ निर्वाचित पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन एवं अंचलाधिकारी सदानंद वर्णवाल खुद अपने से मोर्चा संभाले थे एवं मेकिंग के द्वारा अभ्यर्थी एवं प्रस्तावक को दिशा निर्देश दे रहे थे. जो भी अभ्यर्थी या प्रस्तावक कोविड-19 का वैक्सीन नहीं लिए थे उसके लिए भी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन अलग से काउंटर बनाकर वैक्सीन लेने की व्यवस्था की गई थी.
आज जो भी उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल किए सभी अपने आप में जीत का पताका लहराते हुए समर्थकों के साथ अपने अपने गंतव्य स्थान को चले गए. इस मौक़े पर गौरा पंचायत से मुखिया पद के लिए संतोषी देवी, मटिया पंचायत से वार्ड सदस्य के रूप में सुनैना देवी, जितेंद्र दास ने अपने अपने नियम का पालन करते हुए प्रखंड में नामांकन दाखिल किया. नामांकन देकर लौटते समय सभी उम्मीदवारों को लोगों ने जीत का पताका लहराते हुए माला पहनाकर सम्मानित किया.
लक्ष्मीपुर से सुनील कुमार की रिपोर्ट