लक्ष्मीपुर, आज देश भर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है. भारतीय संविधान के मुताबिक, जनता ही इस अनूठे लोकतंत्र की बुनियाद है. जहां सरकार को जनता चुनती है.जिसे 5 वर्ष में एक बार केंद्र और राज्य सरकार चुनने का सीधा अधिकार है, आज उसी जनता का दिन है.मतदाता दिवस साल 25 जनवरी 2011 में यूपीए-2 सरकार मे राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के द्वारा 25 जनवरी को मतदाता दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत हुई थी. आज 25 जनवरी 2021 का दिन 11वीं बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया गया.
इसी मतदाता दिवस में आज लक्ष्मीपुर प्रखंड के ब्लॉक कैंपस में प्रखंड विकास पदाधिकारी,प्रखंड अंचलाधिकारी के अगुवाई में सरकार के दिशा निर्देश पर साल 2021 का मतदाता दिवस मनाया गया. इस बार मतदाता दिवस की थीम थी सभी मतदाता सशक्त, सतर्क ,सुरक्षित और जागरूक बने . इसी थीम के ऊपर आज प्रखंड कैंपस में शपथ ली गई.
सुनील कुमार की रिपोर्ट
डॉ परवाज के तरफ से गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं,डॉ परवाज ने कहा कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रमित ना हो