लक्ष्मीपुर,बिहार प्रशासनिक सेवा के 149 अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग एक साथ हुई है। इसमें कई अधिकारी पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे। इस संबंध में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की अधिसूचना के आलोक में लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत अंचल कार्यालय में अमित कुमार को प्रभारी अंचलाधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है। बता दें कि इससे पूर्व अमित कुमार प्रभारी अंचल अधिकारी के पद पर पश्चिम चंपारण जिले के गनोहा में पदस्थापित थे। बताया जाता है कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा की गई ट्रांसफर पोस्टिंग में अंचल अधिकारी के अलावे प्रभारी अंचल अधिकारी, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, प्रभारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, चकबंदी पदाधिकारी, प्रभारी चकबंदी पदाधिकारी, राजस्व अधिकारी तथा प्रतीक्षारत पदाधिकारी का नाम शामिल है।
लक्ष्मीपुर से आशीष कुमार झा की रिपोर्ट
लक्ष्मीपुर में प्रभारी अंचल अधिकारी बने अमित कुमार
