लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के नजारे पंचायत में नजारे निवासी कृष्णा पंडित पुत्र शिवम पंडित ने थाना में आवेदन देकर धारदार हथियार से हमला कर घायल करने की शिकायत दर्ज कराया. पीड़ित ने दर्ज शिकायत में नजारे निवासी भीम दास और उनके पुत्र नंद किशोर दास उर्फ गोला को नामजद करते हुए तीन अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया. पीड़ित के आवेदन में लिखा की गुरुवार की रात करीब 10:00 बजे उसके गांव के नंद किशोर दास से उसे फोन करके घर के पीछे कर्म साला के पास बुलाया और थोड़ी देर समर ठीक का आहर के पास ले गया. जहां पहले से घात लगाए लोगों ने उसके साथ मारपीट की तथा मारपीट के दौरान नंद किशोर दास ने धारदार हथियार से उसके ऊपर हमला बोल दिया. हमले में पीड़ित के पेट में गंभीर चोट आई.पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी. आरोपी पूर्व में भी आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है और जमानत पर रिहा है. तेज तरार थाना लक्ष्मीपुर के थाना अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपी जो भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा.
सुनील कुमार की रिपोर्ट