सोनो, भारत फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से विगत 09 फरवरी 21 को समय करीब 17.00 बजे लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था. उसी मामले में सोनो पुलिस ने अजय बासुकी पिता वैधनाथ बासुकी पता असनालबारी, थाना-सोनो जिला जमुई को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर पुलिस ने कांड में लुटी गयी टैब और बायोमैट्रिक मशीन बरामद किया है.
आपको बताते चलें कि भारत फाइनेंसियल कंपनी के संगम मैनेजर सोनु कुमार पिता स्व० उदय राय पता-फतेहपुर, थाना- मुसरीघरारी जिला समस्तीपुर अपने एक दोस्त प्रिसं कुमार, असरगंज, मुंगेर के साथ रूपये क्लेकशन कर जा रहे थे. इसी क्रम में लखनकियारी एवं लोहा के बीच दो अज्ञात व्यक्ति अपाची मोटरसाईकिल से ओवरटेक कर उक्त दोनो व्यक्तियों को रोक कर हथियार का भय दिखाकर दो टैब, दो मोबाईल, बायोमैट्रिक, एटीम एवं 97,696 रूपये लूट लिया गया था. इस संबंध में सोनो थाना कांड संख्या 30 / 21 दिनांक 09.02. 2021 धारा-392 भा0द0वि0 कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.
कांड के अनुसंधान के क्रम में पुलिस अधीक्षक, जमुई प्रमोद कुमार मंडल के निर्देशानुसार टेक्निकल सर्विलांस / वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये दिनांक- 12.07.2021 को अजय बासुकी पिता-वैधनाथ बासुकी पता- असनालबारी, थाना-सोनो जिला जमुई को गिरफ्तार किया गया. तथा उसके पास से लूटी हुयी टैब एवं बायोमैट्रिक की बरामदगी की गयी.अभियुक्त अजय बासुकी ने अपना अपराध स्वीकार किया तथा कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों का नाम बताया.
लूट की कांड के उद्भेदन एवं अपराधी की गिरफ्तारी टीम में सोनो थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम, पु०अ०नि० उपेन्द्र कुमार सिंह, सोनो थाना, स०अ०नि० मो० तैयब, सोनो थाना, सोनो थाना के सशस्त्र बल, एवं एस.पी. सेल, जमुई (DIU) के पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट