लखीसराय ,पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के निर्देश पर नक्सलरोधी अभियान चलाया गया. उक्त अभियान का नेतृत्व अमृतेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) लखीसराय ने किया. इस अभियान में लठिया कोल, नयाटोला, राजघाट कोल, कनिमोह, काशीटोला, दुग्धम, हनुमानस्थान, हदहदिया, मनियारा और इससे लगे जंगली और पहाड़ी इलाक़ों की सर्चिंग की गई. संदिग्ध और केस में वांछित नक्सलियों के घरों की भी तलाशी ली गई. तलाशी के अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक अभियान के द्वारा नक्सल प्रभावित गाँवों में नक्सल समस्या के कारण हो रहे दुष्परिणामों के बारे में भी बताया गया.
गाँववालों को सरकार द्वारा “सरेंडर पोलिसी” के लाभों के संबंध में भी बताया गया.इस अभियान में खास सफलता तो नहीं मिली पर नक्सलियों और उसके समर्थकों में हड़कंप मची है.आगे भी इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे. इस अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान अमृतेश कुमार के नेतृत्व में लखीसराय पुलिस के अतिरिक्त SSB की दोनों कम्पनियों , जमालपुर मुंगेर के अभियान दल 2 और 3, पीरीबाजार स्थित अभियान दल 8, कजरा स्थित चीता 28 एवं बसुआचक स्थित चीता 4 ने हिस्सा लिया.SSB की तरफ से सहायक कमांडेंट रामभवन सिंह एवं अश्विनी शुक्ला ने नेतृत्व किया.
लखीसराय से चांद किशोर यादव की रिपोर्ट
लखीसराय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में चलाया गया नक्सलरोधी अभियान
