सोनो, लगातार हो रही तेज बारिश के कारण प्रखंड के प्रमुख नदियों में बरनार नदी का जलस्तर काफी बढ़ जाने के कारण बोझायत , नैयाडीह , अडबडिया , कुसैया , बरियारपुर , खोंटवा तथा बिंझी पनारी आदि दर्जनों गांव के लोगों को मुख्य सड़क पर आने के लिए अब 20 किलोमीटर दूर चुरहेत गांव स्थित पुल पार करना पड़ेगा ।
सोमवार की सुबह अचानक हुई तैज मुसलाधार बारिष के कारण जहां जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है , वहीं सोनो बाजार निवासी रितेश बरनवाल के गौदाम मे बरसात का पानी भर जाने से गोदाम मे रखा हजारों रुपए मुल्य के सामान भिंगकर छतिग्रस्त हो गया है ।
बताया जाता है कि तैज मुसलाधार बारिश का पानी की निकासी नाला जाम रहने के कारण नहीं हो सका ओर बाजार की सड़कों पर बरसाती पानी इस तरह भर गया कि गौदाम मे प्रवेश कर गया और किमती सामान भिंगकर नष्ट हो गई है ।
(संवाददाता निलेश कुमार की रिपोर्ट)