सिकन्दरा,जिले के सिकन्दरा प्रखण्ड अंतर्गत लछुआड़ उच्च विद्यालय की मनमानी से छात्र त्रस्त हो गए हैं।नामांकन से लेकर परीक्षा फॉर्म भरने तक में विद्यालय प्रबंधन की ओर से मनमानी की जा रही है।विभागीय मानक के अनुसार निर्धारित की गई शुल्क से अधिक राशि ली जा रही है।जिससे कोरोनाकाल की झंझावत झेल रहे निर्धन छात्रों के बीच विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है।सबसे मजेदार बात तो यह है कि इंटर में नामांकन के लिए मार्कसीट व सर्टिफिकेट को लेकर विद्यालय का दौड़ लगा रहे छात्रों से भी जबरन राशि की वसूली की जा रही है।नहीं देने पर छात्रों को मानसिक यातना देकर अगले दिन देने की बात कहकर लौटा दिया जा रहा है और तो और ली जा रही राशि का कोई रिसीविंग तक नहीं दिया जाता। जिससे छात्रों में रोष बना है। हालांकि इस विद्यालय के अलावा जिले के अन्य विद्यालयों में भी कमोवेश निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूलने की बात सामने आ रही है।
सुमन सौरभ की रिपोर्ट