बरहट,मलयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से गायब हुई लड़की को मलयपुर पुलिस ने आरोपी सहित लड़की को बरामद कर लिया.इस मामले की पीड़िता लड़की के परिजन ने मलयपुर थाना में आवेदन देकर गांव के ही राजेश पंडित पर अपनी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस मामले को दर्ज कर छानबीन में जुट गई थी. मलयपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लड़की सहित आरोपी युवक को पटना जिले के राजीव नगर थाना क्षेत्र से बरामद कर मलयपुर को थाना ले आया. इस संबंध में मलयपुर थाना अध्यक्ष राजबर्धन कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछ ताछ कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. नाबालिक लड़की का मेडिकल जांच व न्यायालय में पेश कर 164 का बयान कराया जाएगा.
बरहट से शशि लाल की रिपोर्ट
लड़की भगा ले जाने के आरोपी को मलयपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
