ललन सिंह के स्वागत में चकाई विधानसभा से पांच हजार लोग जाएंगे पटना
चकाई/जमुई, जदयू की विधानसभा स्तरीय बैठक चकाई डाक बंगला में सोमवार को प्रखंड अध्यक्ष विंदेश्वरी प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में उपस्थित जदयू नेता पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद ने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद ललन सिंह आगामी 6 अगस्त को पटना आ रहे हैं. उनके स्वागत के लिए चकाई विधानसभा क्षेत्र से पांच हजार लोग 6 अगस्त को पटना जाएंगे. इसकी तैयारी को लेकर बैठक की जा रही है.
वही 4 अगस्त को जमुई दौरे पर आ रहे संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के स्वागत में भी चकाई से बड़ी संख्या में लोग जमुई जिला मुख्यालय जाएंगे. विधान पार्षद ने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर ललन सिंह को मनोनीत कर नीतीश कुमार ने स्वर्णों को बड़ा सम्मान देने का काम किया है. भारतीय राजनीति के इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी पार्टी ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर स्वर्ण समाज के लोगों को बैठाया है. ललन सिंह पूर्व में भी प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और उन्हें संगठन चलाने का लंबा अनुभव है.उनके नेतृत्व में जदयू सफलता का नया मुकाम हासिल करेगा. उन्होंने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर ललन सिंह के मनोनयन से जदयू कार्यकर्ताओं में उत्सवी माहौल है. इस बैठक में स्वर्ण प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष राम निरंजन राय,अजय कुमार मुन्ना, नित्या राय, भगवान राय, अशोक वर्मा,नकुल यादव, उमेश यादव,राजेश राय, कैलाश कुमार दास,दिलीप राय, दिवाकर चौधरी आदि मौजूद थे.
जदयू जिसे बनाएगी विधान परिषद प्रत्याशी वही लड़ेगा चुनाव
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर ललन सिंह के मनोनयन से निवर्तमान विधान पार्षद संजय प्रसाद काफी गदगद दिखे. संजय प्रसाद ललन सिंह के खास माने जाते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि जदयू में आने वाले दिनों में संजय प्रसाद को बड़ी जिम्मेवारी भी दी जा सकती है. इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे जदयू के एक समर्पित सिपाही हैं और 24 घंटा संगठन की मजबूती के लिए काम करते हैं. यदि उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिलेगी वह उसके लिए काम करेंगे.
वहीं आगामी विधान परिषद चुनाव में जदयू द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पार्टी ने उम्मीदवार बनाया तो पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे. वही पार्टी द्वारा उम्मीदवार नहीं बनाए जाने की स्थिति में उन्होंने कहा कि दल का जो भी निर्णय होगा उसे वे सहर्ष स्वीकार करेंगे.पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनाएगी वे उसका तहे दिल से स्वागत करेंगे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट