🔴 जमुई एसपी के जनता दरबार में पीड़ित ने आवेदन देकर एसपी से लगाई थी न्याय की गुहार
🔴 पीड़ित का आवेदन मिलते ही एसपी ने जांच के बाद थानाध्यक्ष को किया निलंबित
🔴 एसपी ने कहा सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नही
जमुई,पंचायत चुनाव के शंखनाद के पहले ही प्रशासनिक तैयारियों में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है.जमुई एसपी प्रमोद मंडल ने कार्य में लापरवाही बरते जाने पर जमुई के एससीएसटी थानाध्यक्ष राजेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस केंद्र में योगदान देने का आदेश दिया है.हालांकि,वहां पर अभी किसी नए थानाध्यक्ष की तैनाती नहीं की गई है. एसपी के इस सख्ती से थानेदारों में हड़कंप व्याप्त हो गया है.
बतादे की शुक्रवार 19 फरवरी को जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद मंडल के जनता दरबार पीड़ित मुन्ना कुमार,पिता-योगेंद्र रजक,साकिन-अडसार,थाना-जमुई निवासी जमुई के एससीएसटी थाना में प्राथमिकी दर्ज करने गए थे.मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया था.इसके बाद थानाध्यक्ष द्वारा एफआईआर दर्ज करने हेतु पीड़ित से 36000/-रुपये की मांग भी की गई थी.पुलिस अधीक्षक को पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया.
देखें वीडियो,jamui, मंत्री बनने के बाद जमुई पहुंचे सुमित कुमार सिंह, देखिए क्या है उनकी जमुई की विकास की योजना
पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जमुई सदर डीएसपी को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई.डीएसपी की जांच में थानाध्यक्ष राजेश कुमार द्वारा असंतोषजनक जवाब दिया गया.डीएसपी की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक प्रमोद मंडल ने कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर पुअनि राजेश कुमार को सामान्य जीवन भत्ता पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जमुई पुलिस केंद्र में योगदान देने का आदेश दिया है.
देखें वीडियो,चिराग और लोजपा पर भड़के Science & Technology मंत्री सुमित कुमार,कहा रामविलास जी के साथ लोजपा चली गई
इस सम्बंध में जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद मंडल ने कहा की अनुसूचित जाति/जनजाति से सम्बंधित कांड काफी महत्वपूर्ण कांड होते है. थानाध्यक्ष द्वारा जानबूझकर प्रार्थमिकी दर्ज नही किया जाना ये उनके लापरवाही को परिलक्षित करता है.एसपी ने कहा की कार्य में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं कि जाएगी और जो कोई भी इस तरह के मामलों में दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कठोर कार्यवायी की जाएगी.
बिधुरंजन उपाध्याय की रिपोर्ट