चकाई/जमुई,प्रखंड के लीलुडीह गांव स्थित खेल मैदान में स्टार इलेवन क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित CPL सीजन 2 क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार को शुभारंभ किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथि जिलापार्षद गोविंद चौधरी, राजीव रंजन पाण्डेय एवं अमित कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया. उदघाटन मुकाबला एसडीएस क्लब माधोपुर एवं युवा क्लब चकाई की बीच खेला गया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए युथ क्लब निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए. बाद में जबाबी पारी खलने उतरी एसडीएस क्लब की टीम 14 ओवर में ही 4 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया. विजेता टीम के खिलाड़ी बिट्टू कुमार को उनके अर्धशतकीय पारी के लिए मेन ऑफ द मैच चुना गया. मैच में अम्पायर की भूमिका प्रवीण उपाध्याय और गौरव उपाध्याय ने निभाया. जबकि स्कोरर की भूमिका शिवम उपाध्याय एवं प्रिंस दुबे निभा रहे थे.कमेंटेटर की भूमिका बबलू श्रीवास्तव एवं अमन कुमार निभा रहे थे.अतिथियों ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से खेलें. चकाई में खेल प्रतिभाओं की कमी नही है.ग्रामीण स्तर पर आयोजित होने वाली ऐसी प्रतियोगिता से ग्रामीण खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है.मोके पर संजय उपाध्याय उर्फ मंटू ,जहांगीर मुन्ना,रंजू गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट
Jamui, यूको बैंक के 78 स्थापना दिवस पर चकाई में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन