झाझा, ननबैकिंग कर्मी और एक दूध विक्रेता से छिनतई करने वाले गिरोह के मास्टर माइंड को पुलिस ने सूचना के आधार गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जानकारी देते हुये झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ने बताया कि सिमुलतला थानाक्षेत्र अंर्तगत लाहावन में दिनांक 9 अगस्त को एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी भारत इन्कलुज्म फाईनांस लिमिटेड के कर्मी से कलेक्शन किया हुआ 54120 रूपये, बाइक, टैब मोबाइल तीन अपराधियों के द्वारा लूट लिया गया था और उसके बाद 21 अगस्त को को लाहावन में ही एक दूध वाले से बाइक और मोेबाइल तीन अज्ञात अपराधियों के द्वारा लूट लिया गया और लूट के दौरान अपराधियों ने गोली फायरिंग भी किया था।
देखिए जब वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट पहने स्कूटी सवार पर पुलिस ने चला दिया डंडा
जिसमें वादी को गोली लगने से हल्का जख्म हो गया था। इस मामलें में अमन कुमार एवं धर्मेंद्र रवानी को जेल भेज दिया गया था। इसके अलावे तीन अन्य जो बाईक एवं मोबाइल के साथ पकड़ा गया था, उसे भी जेल भेज दिया गया। एसडीपीओं ने बताया कि दोनो कांडो मे कुल पांच लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वही दोनो घटना को अंजाम देने वाला मास्टर माइंड पंकज कुमार को पुलिस अधीक्षक जमुई डाॅ शौर्य सुमन को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर सिमुलतला थाना क्षेत्र के प्यारफंड से गिरफ्तार किया गया। वही शेष दो अभियुक्त विक्कु एवं पप्पू जो फरार है उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिये जाने की बात एसडीपीओं के द्वारा बताया गया। मास्टर माइंड की गिरफ्तारी में सिमुलतला थानाध्यक्ष विद्यानंद कुमार के अलावे सिमुलतला थाना सशस्त्र बल एवं डीआईयू टीम भी शामिल थे।
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट