झाझा,शनिवार की देर रात बदमाशों ने लूटपाट के मकसद से एक रिटायर्ड रेलकर्मी के ऊपर बम फेंक दिया जिससे रिटायर्ड रेलकर्मी बुरी तरह से घायल हो गया है, घायल रिटायर्ड रेलकर्मी महेंद्र पासवान ने बताया कि शनिवार की रात्रि झाझा के रिटायर्ड कॉलोनी आवास पर लगभग 12 बजे तीन बदमाशों ने घर के लोहे के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर आ गया. उसके बाद लकड़ी का दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश कर गया. बदमाशों की आहट सुनकर जब मैं अपने कमरे से बाहर निकला तो तीनों बदमाशों ने पहले चुप रहने के लिए धमकी दिया गया उसके बाद मेरे ऊपर बम फेंक दिया. जिसके वजह से मैं बुरी तरह से घायल हो गया.
रिटायर्ड रेलकर्मी महेंद्र पासवान के शोर मचाने के बाद बदमाश बम फेंकने के बाद मौके से फरार हो गया.लोगो की मदद से घायल सेवानिवृत रेलकर्मी को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल लाया गया लेकिन चिकित्सक ने बेहतर ईलाज के लिये महेंद्र पासवान को सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया. जहां डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है.
घटना की जानकारी रात्रि मे पुलिस को दी गयी जिसके बाद झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद,थानाध्यक्ष राजेश शरण दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुॅचकर मामले की जाॅच किया. मकान मे सेवानिवृत रेलकर्मी के अलावे उसकी बहु रहती है. वही बहु ने जैसे ही बम चलने की आवाज सुना वैसे ही वह अपने कमरे मे बंद पड़ी रही. इधर सुबह लोगो की भीड़ सेवानिवृत रेलकर्मी के आवास पर लगा रहा.
मनीष कुमार सिंह के साथ सोनू कुमार की रिपोर्ट