बरहट, बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने पूरे सूबे में 15 मई तक के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है. लॉक डाउन का अनुपालन कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है. जिले के कई लोग लॉक डाउन का अनुपालन नहीं कर रहे हैं लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस को लगातार मशक्कत करनी पड़ रही है. बड़ी संख्या में लोग बाहर निकल रहे हैं तथा लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. इसे लेकर पुलिस पदाधिकारी भी सख्ती दिखा रही है.
मंगलवार को पूरे बरहट प्रखंड क्षेत्र में बरहट प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया.यह फ्लैग मार्च मलयपुर बाजार होते मलयपुर बस्ती, बरियारपुर,देवाचक,भौलका, बरहट,बाबा ढाबा,गुगुलडीह, पराड़ो,डाढा आदि कई क्षेत्र का भ्रमण किया.प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए यह फ्लैग मार्च निकाला गया. बरहट क्षेत्र के सभी दुकानों को बंद कराया गया.इस फ्लैग मार्च के मौके पर बरहट अंचलाधिकारी रणधीर प्रसाद,मलयपुर थाना अध्यक्ष विजय कुमार,बरहट थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार,एसआई मुकेश कुमार सिंह,मलयपुर एवं बरहट थाने की पुलिस और सैफ के जवान लोग मौजूद थे.
अभिषेक कुमार सिन्हा की रिपोर्ट