सोनो,बिहार सरकार के द्वारा गुरुवार से लागु लॉक डाउन की सफलता के लिए सोनो मे प्रशासन ने कड़ी सख्ती दिखाते हुए संध्या चार बजते ही सभी दुकानों को बंद करा दिया । चाहे राशन दुकान हो या सब्जी दुकान , चाय दुकान हो या नास्ते की दुकान , होटल हो या कोस्मेटिक की दुकान , सभी दुकानों को बंद कराकर लोगों को पुर्ण लॉक डाउन का पालन करने को कहा गया । लिहाजा सोनो बाजार एवं गोविंद सिंह चौक तथा सोनो चौक आदि सभी जगहों पर विरान सा नजारा देखने को मिला । सोनो के सभी चौक चौराहों पर चारों तरफ कोरोना योद्धा के रूप में खड़े अंचलाधिकारी अनिल कुमार चौबे एवं सोनो थाना की पुलिस अपनी जान की परवाह किए वगैर बिना मास्क पहने लोगों से ना सिर्फ जुर्माना वसूल किया बल्कि उसे दो-दो मास्क मुफ्त में दिये ।
विज्ञापन
इधर सोनो प्रखंड के प्रमुख बाजार बटिया मे भी लोगों द्वारा खुद से ही लॉक डाउन का अनु पालन किया जा रहा है जिस कारण बटिया बाजार में भी विरानी छाई हुई है । मौके पर उपस्थित अंचलाधिकारी अनिल कुमार चौबे ने बताया कि बिना मास्क पहने लोगों की अब खैर नहीं , उसे 50 रुपए की रशीद काटकर जुर्माना वसूल किया जा रहा है । यहां बताते चलें कि गुरुवार को संध्या समय जमुई से आये एंबुलेंस वाहन ने सोनो चोक से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को उठाकर इलाज के लिए ले गया है ।
संवाददाता निलेश कुमार की रिपोर्ट