जमुई, बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नीतीश सरकार ने पूरे बिहार में 5 मई से 15 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी तरह की व्यवसायिक गतिविधियों पर जिले में रोक लगा दिया गया है. आपको बताते चलें कि जमुई जिले में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है. रोजाना सैकड़ों की संख्या में नई संक्रमित मरीज जिले में मिल रहे हैं . जमुई जिले के आला अधिकारी समेत सभी पदाधिकारी लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कराने के लिए सड़कों पर उतर चुके है.
लॉक डाउन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सख्ती से पेश आया जा रहा है. प्रशासन द्वारा बेवजह घूमने वालों पर डंडा भी चलाया जा रहा है. जमुई टुडे कि आम जनों से यही अपील है कि बेवजह लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन ना करें. अगर जरूरी ना हो तो घर से बाहर ना निकले.लॉक डाउन को पालन कराने के लिए जमुई के सड़कों पर जिलाधिकारी समेत जिले के एसपी प्रमोद कुमार मंडल, एसडीएम प्रतिभा रानी, डीएसपी मुख्यालय लाल बाबू यादव, जमुई सदर डीएसपी डॉ राकेश कुमार , ASDO प्रकाश रजक समेत जिले के आला अधिकारी मुस्तैदी से जमुई के सड़कों पर डटे हुए हैं.
कुमार नेहरू के साथ धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट