जमुई, आज जमुई लोजपा (रामविलास) की ओर से द्वारिका विवाह भवन जमुई में प्रेस वार्ता आयोजित किया गया. इस प्रेस वार्ता में लोजपा नेताओं ने कहा कि लोकप्रिय जमुई सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान जी ने 2018 में जमुई मेडिकल कॉलेज का स्वीकृति कराने का काम किया . यह सौगात आज जमुई वासियों को मिलने जा रहा है जिसका शिलान्यास दिनांक 14 दिसंबर 2021 को होने जा रहा है. इसके लिए लोजपा जिला इकाई एवं जमुई वासियों अपने लोकप्रिय सांसद चिराग पासवान जी को दिल से बधाई और साधुवाद दे रही है.
प्रेस वार्ता के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने देश के महान पूर्व सेना प्रमुख CDSजनरल बिपिन रावत के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किए. लोगो ने बताया कि बिहार में अन्य मेडिकल कॉलेज के साथ जमुई मेडिकल कॉलेज खुलवाने के लिए सांसद चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री एवं मंत्री जी से लगातार मिलकर जमुई मेडिकल कॉलेज का स्वीकृति दिलाई. मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए दो बार टेंडर किया गया जो (BMSCIL) के द्वारा निकाली गई और किसी कारणवश रद्द कर दी गई.तदोपरांत चिराग पासवान ने बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंट्राफेक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेड बीएमएसआईसीएल को जमीन मेडिकल कॉलेज की टेंडर प्रक्रिया के संबंध में जमुई जिला अंतर्गत खैरा प्रखंड के बेला गांव में बड़े परिश्रम से मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की स्वीकृत कराई थी. लेकिन बिहार सरकार के उदासीन रवैया होने के कारण कार्य को गति नहीं मिल रही है.
इसके लिए उन्होंने कारण कार BMSCIL को 23 जनवरी 2021 को पत्र लिखकर जल्द से जल्द उक्त टेंडर प्रक्रिया पूरा कर लिया जाए. जिससे जमुई में शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का निर्माण करा के उसके क्षेत्र के लोगों की सेवा में समर्पित किया जा सके. उन्होंने 6 फरवरी 2021 को आदरणीय मुख्यमंत्री जी से जमुई मेडिकल कॉलेज में हॉस्पिटल केंपस टेंडर के संबंध में पत्र लिखकर आग्रह किया कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई सौगात को जल्द से जल्द पूरा किया जाए.राजनीतिक द्वेष के कारण इसमें विलंब ना करवाया जाए ताकि जल्द से जल्द कार्य पूरा हो सके ज्ञात हो कि न्यायालय में विचाराधीन होने पर हाईकोर्ट ने निर्देश दिया कि गुजरात की कंपनी को कार्य करने की स्वीकृति प्रदान की.
जबकि भारत सरकार की ओर से प्रस्तावित 1090 करोड़ जमुई सहित अन्य मेडिकल कॉलेज के लिए मुहैया बिहार सरकार जी कराई गई अतः जमुई सांसद चिराग पासवान के प्रयास से जमुई से मेडिकल कालेज का शिलान्यास किया जा रहा है. इसके जमुई जिला वासियों उन्हें तहे दिल से साधुवाद दे रही है एवं जमुई जिला वासियों में काफी हर्षोल्लास का माहौल है. इस अवसर पर वरिष्ठ नेता सुभाष पासवान ने कहा कि चिराग पासवान के द्वारा मेडिकल कॉलेज स्वीकृत करवाए अतः 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने खैरा के निरियाना सभा में चिराग पासवान द्वारा स्वीकृत मेडिकल कॉलेज की चर्चा भी किए और जल्द से जल्द जमुई में मेडिकल कॉलेज खुलेगी जो आज साकार हो गया.
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष मो मोतीउल्लाह जी पूर्व जिलाध्यक्ष रूबेन सिंह जी, तारापुर प्रत्याशी चंदन सिंह , मो समीर ,प्रेम चौधरी मुकेश विश्वकर्मा,दानी पासवान एवम सुभाष पासवान के निजी मीडिया प्रभारी मो परवेज मुशर्रफ शामिल थे. उक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी अनिल सिंह ने दी.
प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट