जमुई/चकाई, प्रखंड के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के घुटवे गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई . जबकि दो लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार गांव के तीन लोग शनिवार की दोपहर मवेशी चराने के लिए गांव से थोड़ी दूर करका जंगल की ओर गए थे. इसी दौरान तेज बारिश और वज्रपात शुरू हो गया. जिससे बचने के लिए तीन लोग एक पेड़ के समीप आ गए. इसी दौरान तेज आवाज के साथ बज्रपात हुआ. जिससे अहिल्या देवी पति दिलो सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि पार्वती देवी पति प्रसादी सिंह एवं गुलाब सिंह घायल होकर काफी देर तक मूर्छित पड़े रहे.
बारिश होने पर जब गुलाब सिंह को होश आया तो उसने गांव पहुंचकर मामले की जानकारी दी. इसके बाद ग्रामीण वहां पहुंचे और जख्मी अवस्था में पड़े पार्वती देवी को उठाकर इलाज के लिए सिमुलतला भेज दिया और मृतक के शव को लेकर गांव लौट आए. इस घटना से गांव में मातम पसर गया. मृतक के परिजनों द्वारा घटना की सूचना चंद्रमंडीह पुलिस एवं प्रखंड प्रशासन को भी दी गई है. मृतक के पुत्र ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वहीं दूसरी ओर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के रूपय गांव में ही वज्रपात की चपेट में आकर जीतन सिंह के एक बैल की मौत हो गई.
विकाश कुमार लहेरी की रिपोर्ट