झाझा प्रखंड अंतर्गत जिंगुल गांव निवासी स्व. कोकिल राय के पुत्र सितु कुमार की मौत बीते शुक्रवार यानी 28 मई को वज्रपात से हो गई.जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर झाझा के अंचलाधिकारी ने यथोचित छानबीन कर घटना की पुष्टि की. बाद में उन्होंने शनिवार यानी 29 मई को मृतक सितु कुमार की माँ मसोमात पारो देवी को आपदा राहत कोष से अनुग्रह अनुदान के रूप में चार लाख रुपये का चेक हस्तगत कराया.
उल्लेखनीय है कि सितु कुमार का असामयिक निधन वज्रपात से हो गया था. कर्तव्यनिष्ठ जिलाधिकारी श्री सिंह ने आपदा प्रबंधन विभाग के जरिये रिकॉर्ड समय में अनुग्रह राशि का भुगतान कराकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. निष्ठावान जिलाधिकारी के इस मानवीय संवेदना की सर्वत्र तारीफ की जा रही है.
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट