जमुई, जिले की स्वमंसेवी संस्था परिवार विकास के द्वारा संस्था मुख्यालय चंद्रशेखर नगर में विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर सुरक्षित दादा-दादी नाना-नानी अभियान के तहत चंद्रशेखर नगर गांव के 60 साल से ऊपर वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया, जिसमें पुरुष एवं महिलाएं शामिल हैं। इस मौके पर संस्था के सचिव भाबानन्द जी ने उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि नीति आयोग भारत सरकार द्वारा संचालित सुरक्षित दादा-दादी नाना-नानी अभियान में 60 वर्ष से ऊपर के नागरिकों से कोविड-19 के प्रभावों से बचाने और सरकारी सेवाओं के लाभ उठाने को लेकर फोन से बातचीत की जाती है और उन्हें सहयोग किया जाता है। इस दौरान इनकी कई समस्याएं रिपोर्ट की गई है उन्होंने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को मास्क लगाने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और बार-बार हाथों की सफाई करने की अपील की। साथ ही उन्होंने उनसे अपील की कि वो अपने बच्चों के साथ कहानी रिवाज रहन-सहन एवं संस्कृतियों की जानकारी साझा करें। इससे बच्चे स्थानीय स्तर पर उपलब्ध प्रशिक्षण स्रोतों का उपयोग कर अपने ज्ञान को खुद से बढ़ाएंगे और आपको भी अपने बच्चों के साथ बात करने में मन लगेगा। कार्यक्रम को संस्था के प्रमोद कुमार राय, कपिलदेव यादव, स्वास्थ्य समन्वयक-उपेंद्र यादव, सुरेंद्र पासवान,कृष्णदेव मंडल, राजेश, रूदल, निवास एवं सहित दर्जनभर वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।
वरिष्ठ नागरिक दिवस पर परिवार विकास संस्था द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को किया गया सम्मानित
