बरहट, वसंत पंचमी के पावन अबसर पर प्रखंड क्षेत्र के शिक्षण संस्थान व निजी आवास पर बिधा के देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालुओं ने विधि विधान से पुजा अर्चना की। इसके पूर्व में पुरहित के द्वारा बैदिक मंत्रोउच्चारण के साथ माता के पट खोला गया। वहीं बिधा की देवी मां सरस्वती के पट खुलने के वाद श्रद्धालु पुजा अर्चना कर अपने सुखमय जीवन की आशिर्वाद लिए। ततपश्चात पूजा अर्चना करने आये श्रद्धालुओं के बीच पूजा कमिटियों के द्वारा प्रसाद का वितरण का सिलसिला दिन भर चलता रहा। पूजा स्थलों पर जगमगाती लाइटों से सजाया गया।इधर प्राथमिक विद्यालय केवाल, बजरंग बली मंदिर केवाल ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय पेंघी, गुगुलडीह,पांडो ,बरहट के छात्र उपस्थित होकर पूजा अर्चना भक्ति भाव से की। एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले मिल बधाई दी।
बरहट से शाशिलाल की रिपोर्ट