भारत का चीन के साथ हुए गलवान घाटी में हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे. जिसके बाद से चीन के खिलाफ पूरे भारत में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. देश में चीनी कंपनी के द्वारा निर्मित प्रोडक्ट ऐप और वस्तुओं का भरपूर विरोध किया जा रहा है. भारत के बुद्धिजीवी सिनेमा जगत और जनता सभी यह मांग कर रहे हैं कि चाइनीस प्रोडक्ट को इंडिया में बैन किया जाए. लोग अपने-अपने तरह से चाइनीस वस्तुओं का बहिष्कार कर रहे हैं.
विज्ञापन
इस बीच सेना के एक जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में जवान देशवासियों से चाइनीज ऐप को डिलीट करने की अपील कर रहा है. हालांकि यह वीडियो कहां पर बनाया गया है और इसे किसने बनाया है जमुई टुडे इसकी पुष्टि नहीं करता है. लेकिन इसमें देशवासियों से अपील की गई है.
इस वीडियो को फेसबुक पर अनुज त्यागी के द्वारा शेयर किया गया है. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया. वीडियो के कैप्शन में लिखा है ‘ये कदम ऐसे ही बढ़ते रहें..इसके लिए कुछ उंगलियां चलनी चाहिए, है ना.’
विज्ञापन
वीडियो में एक जवान कह रहा है ‘हम लोग जा रहे हैं चाइना बॉर्डर. रोड भी नहीं है, फिर भी हमें पहाड़ों के बीच से जाना होता है. आप लोग सब ठीक रहिए. इधर हम देश के लिए कुछ न कुछ कर रहे हैं.आप लोग भी चाइना के ऐप को डिलीट करो, उनका बॉयकॉट करो. चाइना के सामान का भी बहिष्कार करो. अपने दिल में देश भक्ति जगाओ. हम भी देशभक्त की तरह यहां पर हैं. हम इतनी कठिन जगह पर ड्यूटी कर रहे हैं. आप लोग घर में रहकर चाइनीज ऐप को डिलीट तो कर सकते हैं. अगर आप ऐसा करेंगे तो हमें अच्छा लगेगा’
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=771510806922502&id=100021907699874&sfnsn=wiwspmo&extid=HYazgxQQrZLtr0hE&d=n&vh=i
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=771510806922502&id=100021907699874