सोनो,प्रखंड के छूछनरिया पंचायत में वार्ड नंबर 1 और 2 में पूर्व से चला आ रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। चुनाव कराने को लेकर जारी किए गए तिथि पर चुनाव नहीं होने से ग्रामीणों के बीच भारी नाराजगी है। पूर्व में भी तीन बार किसी ना किसी कारण को लेकर चुनाव रद्द करा दिया गया। मंगलवार को पुनः वार्ड सदस्य रुस्तम मियां ने बीमारी होने की बात कह चुनाव नहीं कराने को ले आवेदन दिया साथ ही अगली तिथि पर चुनाव कराने की मांग की। लगातार चौथी तिथि पर भी चुनाव नहीं होने से ग्रामीणों के बीच काफी नाराजगी देखी गई। ग्रामीणों ने उक्त स्थल पर सैकड़ों की संख्या में मौजूद हो वार्ड सदस्य के खिलाफ नारा लगाते हुए उच्चाधिकारियों से जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग की है।