बरहट प्रखंड के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हो गया। शिविर का शुभारंभ प्रखंड कार्यलय के संवाद कक्ष सभागर में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार बीपीआरओ सुरेंद्र पाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में पहिले दिन बरहट ,पांडो, डाढ़ा के कुल 36 वार्ड सदस्यों को बीपीआरओ सुरेंद्र पाल ने पंचायती राज अधिनियम 2006 व धारा 61 कार्य और उद्देश्यों के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक कार्यपालक सहायक अनिमेष एवं दीपक कुमार ने वार्ड सदस्यों को सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं व वार्ड सदस्यों के अधिकार व कर्तव्य के बारे बताया।वही प्रशिक्षण शिविर में भोजन में पुड़ी सब्जी की मिलने पर वार्ड सदस्यों में काफी नाराजगी दिखी।इस संबंध में बीपीआरओ सुरेंद्र पाल ने कहा हम यहां नए आए हैं और प्रशिक्षण शिविर का आज पहला दिन है। जनप्रतिनिधियों का नाश्ता और चाय दिया गया है। मंगलवार से खाना का व्यवस्था की जाएगी।प्रशिक्षण शिविर वार्ड सदस्य कविता कुमारी ,अनीता सिंह ,सुनीता देवी ,बृजेश यादव कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट