सोनो प्रखंड के अंतर्गत पैरामटिहाना पंचायत के औरैया काली मंदिर में वार्षिक साली पूजा को लेकर शनिवार कि 11:00 बजे को अष्टयाम का आयोजन किया गया. इस आयोजन से पूरे गांव में हरे राम हरे कृष्ण की गूंज से भक्ति में लोगों सरोवर हो रहे थे. रविवार कि 11:00 बजे के बाद पंडितों के द्वारा पूजा पाठ कर अष्टयाम की समाप्ति की गई.
यह बता दें कि इस मंदिर के अंतर्गत औरैया गांव के तकरीबन चार सौ घरों के लोगों इस मंदिरों से आस्था जुड़ी हुई है. इस मंदिर की महिमा अगम अपार है. वार्षिक साली पूजा को लेकर इस गांव में दूर-दराज से श्रद्धालुओ शामिल होने के लिए आते हैं. इस मंदिर में सर्वजनिक पूजा होती है. अष्टयाम की समाप्ति होने के उपरांत आगामी मंगलवार को मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के मन्नतें पूरी होने पर मंदिर परिसर के समीप पूजा अर्चना कर काफी संख्या में बकरे की बली की पूजा दी जाती है.
इस मंदिर की संचालन कर्ता औरैया नवयुवक संघ के द्वारा दर्जनों से ऊपर कमेटी के अध्यक्ष उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष सह सदस्यों की देखरेख में मंदिर की सुंदरता को लेकर दिन प्रतिदिन कमेटी के सदस्यों के द्वारा निगरानी कर मंदिरों को दिन प्रतिदिन सुंदरीकरण करने का प्रयास भी किया जा रहा है. ग्रामीण और श्रद्धालुओं का सहयोग से भव्य मंदिर निर्माण किया जा रहा है. मौके पर उपस्थित यजमान कोकिल यादव ,सुखदेव यादव, सियाराम यादव, त्रिवेणी यादव ,राजेंद्र यादव ,रवि राज कुमार ,संजय यादव ,सुभाष यादव, विष्णुदेव यादव ,सुरेश यादव ,सुखदेव दास , प्रमेशवर यादव , कामेश्वर पंडित, हिरदयनरायण शर्मा, सुनील शर्मा, ओंकार यादव, डब्लू यादव, दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित थे.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट