जमुई, पुलिस ने रास्ते में आने जाने वाले वाहनों से लूट की घटना को अंजाम देने की प्रयास करते दो अपराधी को मौके से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा चार गोली एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. पकड़े गए दोनों अपराधियों द्वारा पूर्व में खैरा और चंद्रदीप थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. लूट कांड में शामिल अपराधियों के धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक शोर्य सुमन के निर्देश पर जमुई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया था. पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था.
बीती रात खैरा थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधियों द्वारा खैरा थाना क्षेत्र के बाघाखांड के समीप रास्ते में आने जाने वाली गाड़ियों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने मौके से दो अपराधियों को धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सोनू कुमार पिता रामदेव यादव पता- थाना जमुई और और जितेन्द्र यादव पिता ईश्वर यादव पता- रामकोला, थाना- गिद्धौर के रूप में हुई है. दोनों अपराधियों के पास से तलाशी के क्रम में खैरा थाना एवं चन्द्रदीप थाना के लूट के कांडों में प्रयुक्त एक उजला रंग का अपाधी मोटरसाईकिल और दोनों के कमर से देशी कट्ठा एवं
4 गोली बरामद किया है.
पुलिस अधीक्षक शोर्य सुमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पकड़े गए दोनों अपराधी खैरा थाना कांड संख्या 194 / 22. एवं चन्द्रदीप थाना कांड सं0-79 / 22 मामले में दोनों अपराधी की संलिप्तता है. पुछताछ के क्रम में अपराधी द्वारा स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर खैरा थाना कांड सं०-194/22 में लुटे गये रुपये में से 45,000 हजार रुपया बरामद हुआ, तथा उक्त कांड के समय अपराधी द्वारा उपयोग किया वस्त्र, काला जिस एवं टी शर्ट की बरामदगी हुई है. दोनों अपराधियों की चंद्रदीप थाना में हुए लूट कांड के दौरान सीसीटीवी में आए फुटेज से भी पहचान कर ली गई है. छापेमारी दल में डॉ राकेश कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई, सिद्धेश्वर पासवान पु०नि० सह थानाध्यक्ष खैरा, पु०अ०नि० संजीत कुमार खैरा, पु०अ०नि० आशिष कुमार सह थानाध्यक्ष चन्द्रदीप, चन्दन कुमार पु०नि० सह थानाध्यक्ष जमुई, पु०अ०नि० विजय कुमार प्रभारी जिला तकनिकी कोषांग जगुई एवं तकनिकी कोषांग के कर्मी शामिल थे.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट