चकाई, पुलिस ने चकाई जमुई मुख्य मार्ग स्थित महेशा पत्थर चेक पोस्ट के समीप वाहन जांच के दौरान भारी मात्रा में ऑटो से विदेशी शराब बरामद किया है। पुलिस ने साथ ही दिव्यांग ऑटो चालक सहित एक अन्य शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान बड़हिया जिले के दरियापुर गांव निवासी अनिल कुमार सिंह के पुत्र प्रभात कुमार एवं ऑटो चालक लखीसराय जिले के इंग्लिश मोहल्ला निवासी दिव्यांग नीतीश कुमार गुप्ता के रूप में की गई है। वही चकाई थाने में प्रेस वार्ता कर झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ने बताया कि चकाई पुलिस को गुप्त सूचना मिली की 1 ऑटो से भारी मात्रा में चकाई के रास्ते बड़हिया शराब ले जाई जा रही है। जिसके बाद चकाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, ALTF प्रभारी मृत्युंजय कुमार पंडित , एसआई अभिनंदन कुमार एवं जिला बल के साथ एक टीम गठित कर महेशा पत्थर चेकपोस्ट के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया।
इस दौरान ऑटो संख्या बीआर46 सी 3781 को रोककर तलाशी ली गई तो ऑटो के सीलिंग में बने तहखाने में छिपाकर रखे गए 13 कैरेट में रखे 537 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई है। जिसके बाद ऑटो चालक लखीसराय के इंग्लिश मोहल्ला निवासी नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वही ऑटो चालक को छुड़ाने का प्रयास कर रहे बड़हिया के दरियापुर गांव निवासी शराब कारोबारी प्रभात कुमार पिता अनिल कुमार सिंह को 12 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है एवं उसकी अपाची बाइक को जब्त की गई है। वही दोनों अभियुक्तों पर मध निषेध व उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार शराब तस्कर प्रभात कुमार अपने आप को पुलिस अधिकारी का पुत्र बता रहा है। इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ की जा रही है जांच के बाद ही पता चल पायेगा।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क