जमुई/चकाई, पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में एक ऑटो से लगभग 94 लीटर देसी एवं विदेशी शराब बरामद किया है. साथ ही शराब तस्करी में शामिल ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है.इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि शराब कारोबार पर लगाम लगाने को लेकर चकाई-जमुई मार्ग में मेहशा मोड़ स्थित चेक पोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था.जांच के क्रम में झारखंड की ओर से आ रहे एक ऑटो को रोककर उसकी तलाशी ली गई.
तलाशी में ऑटो के छत में बनाये गए बॉक्स में छिपाकर रखा गया देसी एवं विदेशी शराब बरामद किया गया. बरामद देसी मशालेदार शराब में 300 एमएल का 231 बोतल, अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू ब्रांड का 180 एमएल का 64 बोतल, 375 एमएल का 5 बोतल तथा रॉयल स्टेग ब्रांड का 375 एमएल का चार बोतल तथा 750 एमएल का 12 बोतल शराब शामिल है. शराब मिलने पर तस्करी में शामिल ऑटो चालक के निशानदेही पर एक लाइनर को भी हिरासत में लिया गया एवं ऑटो को जब्त किया गया है.
गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान जमुई के कल्याणपुर वार्ड संख्या निवासी छोटू कुमार एवं चकाई थाना क्षेत्र के बिचकोडबा गांव निवासी सुनील सोरेन के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष श्री तिवारी ने बताया कि इस संबंध में शराब अधिनियम के सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में जमुई भेजा गया है.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट