जमुई, पुलिस ने विजय यादव हत्याकांड में दो अपराधी को हथियार समेत गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, चार ज़िंदा कारतुस, एक ब्लैक ग्लैमर बाइक सहित दो मोबाइल बरामद किया है. जमुई पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बुधवार अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर गिधेश्वर जंगल स्थित सवा लाख बाबा मंदिर के पास से दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि 5-6 की संख्या में सवा लाख मंदिर के पास अपराधियों का जमावड़ा लगा हुआ है. जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने छापामारी करते हुए दो अपराधी को गिरफ्तार किया. वहीँ तीन अन्य अपराधी भागने में सफल रहा.गिरफ्तार अपराधी की पहचान विजय यादव पिता बिहारी यादव पेसरा गरही और आविद लती पिता अब्दुल लतीफ के रूप में हुआ है. दोनो के पास से दो देशी कट्टा,चार गोली ,एक काला रंग का मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद किया गया है.
जमूई SP ने बताया कि विजय हत्याकांड में उपयोग किया गया कट्टा फायर करने के दौरान टूटने से आविद मियां का अंगूठा घायल हो गया था. विजय यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी हबीब मियां है. जो पुलिस के गिरफ्त से बाहर है.जमुई एसपी ने बताया कि विजय यादव की हत्या पुरानी रंजिश के कारण हुई थी. आपको बता दें कि जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गरही थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर नकाबपोश अपराधियों ने बीते 21 जून को विजय यादव को गोली मारकर हत्या कर दिया गया था. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के धरपकड़ के लिए बनाए गए टीम में SDPO डॉ राकेश कुमार, जमुई थानाध्यक्ष चंदन कुमार, खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान, गढ़ी थाना अध्यक्ष संजीत कुमार, तकनीकी सेल विजय कुमार के साथ पुलिस बल मौजूद थे.
जमुई टुडे न्यूज डेस्क