सोनो, स्थानीय विधायक व बिहार सरकार के विज्ञान एंव प्रौधोगिकी मंत्री बनने के बाद पहली बार सुमित कुमार सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. आज मंत्री सुमित सिंह प्रखंड के सांसद आदर्श ग्राम बटिया बाजार के निकट झुमराज बाबा मंदिर पहुंचे. बाबा झुमराज मंदिर में उन्होंने पूजा अर्चना कर समस्त जमुई की जनता की सकुशलता के लिए झुमराज बाबा से मन्नत मांगी. मौके पर उपस्थित मंदिर के पुजारी और यहां की ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में लाॅक डाउन होने के बाद से अभी तक इस मंदिर में पूजा अर्चना व बकरे की बलि प्रथा बंद है जिसके लिए ग्रामीणों ने मंत्री से आग्रह किया कि इस मंदिर में जल्द ही पूजा अर्चना चालू कराया जाए.
देखें वीडियो, मंत्री बनने के बाद जमुई पहुंचे सुमित कुमार सिंह, देखिए क्या है उनकी जमुई की विकास की योजना
मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि हम इसके धार्मिक न्यास बोर्ड पटना से बात करके हम जल्द ही इस मंदिर में श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना शुरू करवाने की प्रयास करेगें.झुमराज बाबा के दर्शन करने के उपरांत से मंत्री सुमित कुमार सिंह ने पंच मुखी हनुमान मंदिर में माथा टेका और क्षेत्र वासियों के खुशहाली के लिए प्रार्थना किया. मौके पर उपस्थित समाजसेवी लालू बरनवाल, विनोद बरनवाल,आशीष बरनवाल, विकास बरनवाल, प्रमोद बरनवाल, मोहन यादव, तालेवर सिंह, जानकी सिंह,मनोज सिंह, राकेश सिंह,,सहित दर्जनों समर्थकों उपस्थित थे.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट
शराब तस्करी का तस्करों द्वारा इजाद तरीका देख कर चौक जाएंगे आप,जमुई उत्पाद विभाग ने पकड़ा विदेशी शराब