सोनो थाना क्षेत्र के अंतर्गत बटिया बाजार स्थित बाबा झुमराज मंदिर के प्रांगण में स्थानीय विधायक व विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने सोमवार को मंदिर परिसर में पहुंचकर पूजा अर्चना किया. साथ ही मंदिर मैं पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की समस्या को रूबरू हुए. मंदिर झुमराज बाबा को विकसित को लेकर माननीय मंत्री ने स्थानीय लोगों से रूबरू हुए, मंदिर परिसर की साफ सफाई कर्मी अर्जुन रविदास, बालेश्वर रविदास ,जोधन शर्मा, स्थानीय मंत्री से मंदिर परिसर की साफ सफाई में धार्मिक न्यास कमिटी द्वारा प्रति माह सताईस सौ रुपए दी जा रही है.
सफाई कर्मी ने अपनी उचित मजदूरी दिलाने कि गुहार लगाई, मंत्री जी ने धार्मिक न्यास कमिटी के सदस्यों को कहा कि महंगाई को देखते हुए तीनों सफाई कर्मी को सताईस सौ रुपए से बढ़ाकर पैंतिस सौ रुपए कर देने की बात कहा. जहां मंदिर सफाई कर्मियों मैं काफी खुशी देखी गई. दूसरी और बरनार जलाशय बरसों से अधूरा बंद पड़ी, उस स्थल पर पहुंच कर स्थानीय विधायक व मंत्री बरनार जलाशय डैम पर पहुंचकर भौतिक निरीक्षण किए.
इस मौके पर उपस्थित अंचलाधिकारी राजेश कुमार,बटिया सीआरपीएफ 215 सहायक कमांडेंट एल वैनडेमो,दहियारी पंचायत के मुखिया भीम रजक, गंदर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनील रविदास, समाजसेवी लालू बरनवाल, राकेश सिंह, बलभद्र बरनवाल, प्रह्लाद वर्णवाल, मोहन यादव, राजेंद्र बरनवाल, मनोज सिंह, राजकुमार सिंह, भीम रविदास, प्रमोद बरनवाल ललन बरनवाल, पैक्स अध्यक्ष कुंदन यादव, टिंकू सिंह, शिशुपाल माथुरी, द्वारिका राय,लुटन राय, चन्दन पासवान, समेत प्रबुद्ध लोग मौके पर उपस्थित थे.
सोनू कुमार की रिपोर्ट