सोनो प्रखंड के थमहन पंचायत अंतर्गत कोनियां गांव स्थित उमवि० कोनियां का भवण की स्थिति जर्जर हो चुकी है। जिस कारण विधालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों के साथ कभी भी अप्रिय घटना घटने की संभावना बनी हुई है । साथ ही उक्त विधालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बीजय कुमार सिंह के द्वारा विधालय में किये जा रहे अनियमितता को लेकर उनके खिलाफ दर्जनों ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से लिखा एक आवेदन जिला पदाधिकारी जमुई , जिला शिक्षा पदाधिकारी जमुई , प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनो एवं स्थानिय थाना चरका पत्थर को दी है ।
आवेदन मे विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बीजय कुमार सिंह के खिलाफ लिखा गया है कि प्रभारी द्वारा विधालय संचालन मे जहां बड़े पैमाने पर वित्तिय अनियमितता बरती जा रही है वहीं विधालय का रख रखाव ओर अनुदान की राशि से कोई भी कार्य नहीं किया गया है । आगे लिखा गया है कि मध्याह्न भोजन योजना मे भी जहां घोर मनमानी की जा रही है वहीं सरकार द्वारा विधालय के बच्चों को मिलने वाली फल और अंडे बच्चों को आज तक नसीब नहीं हो सका है । मध्यान्ह भोजन के लिए मंगाई गई चावल विद्यालय की जगह अपने घरों में रखी जाती है , एवं कुर्सी आदि अन्य उपस्करों की स्थिति बहुत ही खराब है ।
सबसे चिंता जनक बिषय यह है कि विधालय में आने वाले आगंतुकों के लिए पानी पिलाने के लिए एक जग तक नहीं है ।आगे लिखा गया है कि वित्तिय वर्ष पूर्व से बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति राशि एवं पोशाक राशि का वितरण में किये गये अनियमितता का कोई ठिकाना नहीं है । इसके अलावा बिना बैठक किये विद्यालय शिक्षा समिति का गठन करने मे मनमानी करना , गोपनीय तरीके से विधालय प्रबंधन समिति का गठन कर रात्री प्रहरी को नियुक्त करना , माफीया के संरक्षण में प्रखंड मुख्यालय सोनो मे ही कागजी प्रक्रिया पुर्ण करना आदि को लेकर उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की गई है । आवेदन मे कहा गया है कि अविलंब उच्च स्तरीय जांच नहीं की गई तो हम सभी ग्रामीण मजबूर होकर आमरण अनशन करने एवं विधालय भवण मे तालाबंदी करने पर विवश हो जायेंगे ।
निलेश कुमार की रिपोर्ट