चकाई/जमुई, प्रखंड के कियाजोरी पंचायत अंतर्गत नवीन प्राथमिक विद्यालय पंजराडीह में विद्यालय भवन मरम्मती कार्य में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने मंगलवार को विद्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और काम बंद करा दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक की मिलीभगत से मरम्मती कार्य में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है.
ग्रामीण रंजीत राय, मनोज राय, जन्मजय राय, पुरुषोत्तम राय, अजीत राय, सूरज राय, अरविंद राय, व्यास चौधरी, जहरउद्दीन अंसारी, जितेंद्र पुजहर, विजय राय, सिकंदर पूजहर, जामुन राम, शत्रुघन कुमार आदि ने बताया कि वर्ष 2007 में विद्यालय भवन निर्माण का कार्य तत्कालीन प्रधानाध्यापक अनिल कुमार की देखरेख में प्रारंभ हुआ था. लेकिन विद्यालय का निर्माण कार्य अधूरा ही रहा. सिर्फ तीन कमरा बना कर छोड़ दिया गया. जिसको लेकर प्रधानाध्यापक अनिल कुमार पर मामला भी दर्ज हुआ था और उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी.बाद में सरकार ने उनका तबादला कर दिया और पिंकी कुमारी को प्रधानाध्यापक बनाया.
लेकिन पिंकी कुमारी के प्रधानाध्यापक बनने के बाद भी विद्यालय की व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ. पिंकी कुमारी हमेशा अपनी मनमर्जी से विद्यालय आती और जाती है. वर्तमान में स्कूल भवन जर्जर हो गया है. इधर पिछले कुछ दिनों से भवन की मरम्मती का कार्य प्रारंभ किया गया है. लेकिन उसमें भी गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि मरम्मत के अभाव में विद्यालय के छत का रड निकल गई है.छज्जा टूट टूट कर गिर रहा है. छत से पानी टपकता है. जिसमें कभी भी बच्चों के पढ़ने पर दुर्घटना हो सकती है.
उन्हें इसकी जानकारी नहीं है जानकारी मिली है तो जल्द ही मामले की जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
शमशुल हौदा,बीइओ, शैक्षणिक अंचल चंद्रमंडीह
ग्रामीणों ने कहा कि पूरे स्कूल भवन की मरम्मत मजबूती से करने की जरूरत है. नही तो किसी भी दिन विद्यालय का भवन गिर सकता है. वहीं विद्यालय में मौजूद प्रधानाध्यापक पिंकी कुमारी ने बताया कि उनके आने के पूर्व विद्यालय भवन अधूरा है.उनके द्वारा विद्यालय भवन की मरम्मत कराई जा रही है.इसके लिए दो लाख आवंटित हुआ है.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट