झाझा,आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर ऊर्जा विभाग की ओर से बुधवार को शिवनंदन झा टाॅउन हाॅल मे उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य कार्यक्रम का आयोजन विद्युत आपूति प्रशाखा प्रमंडल झाझा के द्वारा आयोजित किया गया। जिसका विधिवत उदघाटन जमुई डीडीसी शशि शेखर, विद्युत विभाग अधीक्षक इंद्रदेव कुमार ,एसडीओ विश्वजीत कुमार सिन्हा,कार्यपालक अभियंता सबीर कुमार रजक, झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद, बीडीओ दीपेश कुमार, सीओ श्रीनिवास, ईओ रविशंकर प्रसाद सिंह, एसएचओ राजेश शरण सहित अन्य लोगो ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम मे अबतक विद्युत के क्षेत्र मे केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा किये गये कई विकास कार्यो पर चर्चा हुई है। डीडीसी ने कहा कि एक समय था जब लोगो को बिजली अच्छे ढंग से नही मिल पाता था लेकिन केंद्र और राज्य सरकार ने इस ओर कई विकास कार्य किये जिसका परिणाम यह है कि आज गांव गांव मे हर घर मे बिजली पहुॅच चुकी है और लोगो को बिजली के अभाव मे होने वाले परेशानी दूर हुई है। बिजली का लाभ मिलने से लोगो का रोजगार भी बढ़ा है। मौके पर विद्युत विभाग के अधीक्षक ने कहा कि दुनिया मे सबसे तेज गति से अक्षय ऊर्जा की स्थापना की भारत मे की गयी। आगे उन्होने कहा कि सीओपी 21 पेरिस मे प्रण लिया था कि वर्ष 2030 तक हमारी विद्युत उत्पादन क्षमता का 40 प्रतिशत गैर जीवाश्म ईंधन स्त्रोतो से होगा। लेकिन यह लक्ष्य भारत ने 2021 मे ही प्राप्त कर लिया। हमारे देश मे अक्षय ऊर्जा क्षमता की स्थापना दुनिया मे सबसे तेज गति से हो रही है यह इसलिये क्योकिं हमे पर्यावरण की चिंता है।
एसडीओ ने कहा कि आज लोगो के घरो मे स्मार्ट प्री पेड मीटर लगाया जा रहा है लोग इसमे सहयोग करे और अपने अपने घरो मे व्यर्थ मे ऊर्जा की खपत न करे और हमलोगो को ऊर्जा संरक्षण पर अपना योगदान दे। मौके पर उपस्थित विद्युत उपभोक्ताओ को विद्युत विभाग की अन्य कई उपलब्धियो के बारे मे भी विस्तार पूर्वक बताया गया।
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट