बरहट, जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के तत्वावधान में रविवार को प्रखंड के मलयपुर पंचायत के कैरीबांक मुसहरी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्राधिकार की तरफ से पैनल अधिवक्ता हिमांशु कुमार पांडे एवं प्राविधिक सेवक रंजन कुमार सिंह उर्फ गोलू ने भाग लिया। विधिक जागरूकता शिविर का विषय नालसा की ओर से बच्चों के लिए उनके संरक्षण एवं अधिकार के लिए मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं थी। उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं तथा जिला प्राधिकार के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही निशुल्क विधिक सेवा सहायता की जानकारी दी गई।
जागरूकता शिविर में बताया गया की बच्चों को कानून के द्वारा निशुल्क विधिक सेवा का अधिकार प्राप्त है। साथ में जूविनाइल जस्टिस एक्ट, पोक्सो एक्ट तथा पोक्सो पीड़ित बच्चों के लिए मुआवजा के प्रावधान के संबंध में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम में लोगों को विधिक सेवा का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर ग्राम पंचायत मुखिया अनीता देवी, सामाजिक कार्यकर्ता रजनीश कुमार , पीएलबी कार्यकर्ता रंजन कुमार सिंह सहित दर्जनों महिलाएं शिविर में मौजूद थे।
बरहट से शाशिलाल की रिपोर्ट