अलीगंज, अपनी आठ सूत्री मांगों लेकर अलीगज बाजार स्थित एक निजी भवन में प्रखंड के सभी जनवितरण दुकानदारों की बैठक डीलर संघ के अध्यक्ष जयराम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें डीलर्स एशोसिएशन द्वारा अपनी आठ सूत्री मांग, जिसमे प्रमुख मांग सभी डीलर को तीस हजार मानदेय, बकाया मार्जिन मनी का अभिलम्ब भुगतान, दिसम्बर माह में लगाया गया चलान की राशि का खाता पर भुगतान किया जाय, सहित अन्य मांगों को लेकर बैठक में चर्चा की गई, तथा सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 10 जनवरी को पूरे बिहार के डीलरों की गर्दनीबाग पटना में अपनी मांगों को लेकर सरकार के समक्ष होने वाले प्रदर्शन में भाग लेना सुनिश्चित करे। इस मौके पर डीलर संघ प्रदेश उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह, संघ के प्रखंड अध्यक्ष जयराम सिंह, पैक्स अध्यक्ष दिलीप प्रसाद, डीलर सुबोध सिंह, संजय प्रसाद, रहीश कुमार यादव, विनोद चौधरी आदि कई बक्ताओ ने अपनी अपनी अपनी बात रखी।
बैठक में मौजूद डीलरों ने बताया कि सरकार द्वारा जो कमीशन दिया जा रहा है वह हम लोगो के परिवार के भरण पोषण के लिए पर्याप्त नही है। हम लोगो का मानदेय निर्धारित किया जाय। केंद्र सरकार द्वारा अब तक उपभोक्ताओ को प्रति यूनिट पांच किलो प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त चावल तथा पांच किलो अनाज राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत तय दर पर दिया जा रहा था। इस माह से उपभोक्ताओं को सिर्फ प्रति यूनिट पांच किलो मुफ्त दिया जाना है। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसियेशन संघ द्वारा बताया जा रहा है कि अब जो भी लाभुक है वो मुफ्त का अनाज लेकर चले जायेंगे ऐसे में पी डी एस दुकानदारों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि बिहार सरकार द्वारा अभी तक फ्री बटे राशन की मार्जिन मनी का भुगतान नहीं किया गया है। आगे भी डीलरों को किस तरह से सरकार कमीशन का भुगतान करेगी इस पर भी संशय है। इसी समस्या को लेकर हमलोग अधिक से अधिक संख्या में 10 जनवरी को पटना चलना सुनिश्चित किया है। इस मौके पर मो0 नेहाल, कलेश्वर प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार टिंकू, संजय प्रसाद, संजय महतो, सकलदेव कुमार, नरेश प्रसाद, कलीम उद्दीन, नौसद आलम, सुरेश चौधरी,सच्चिदानन्द प्रसाद, अनिल चौधरी सहित सभी पी डी एस दुकानदार उपस्थित थे।
अलीगंज से मुमताज की रिपोर्ट