बीडीओ और प्रमुख को दिया आवेदन, चुनाव रद्द करवाने की रखी मांग
नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष ने आरोपों को किया खारिज ,कहा हो रही साजिश।
चकाई, चार दिन पूर्व चकाई प्रखंड में हुए वार्ड संघ के अध्यक्ष का चुनाव विवादों में पड़ता नजर आ रहा है। संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय यादव के खिलाफ 45 से अधिक वार्ड सदस्यों ने वार्ड सदस्य अंकित कुमार राय के नेतृत्व में हस्ताक्षर युक्त आवेदन बीडीओ एवं प्रखंड प्रमुख को देकर प्रखंड वार्ड संघ अध्यक्ष के चुनाव को गलत करार देते हुए दोबारा चुनाव कराने की मांग की है। आवेदन में आरोप लगाया गया है कि चकाई प्रखंड में वार्ड संघ अध्यक्ष का चुनाव गलत तरीके से सभी वार्डों को बिना बताए मनमानी ढंग से कर लिया गया है। जिसमें मात्र 20 से 25 वार्ड सदस्य ही शामिल हुए।
चुनाव में अन्य वार्ड सदस्यों को नहीं बुलाया गया। जिससे वार्ड सदस्यों में काफी नाराजगी है। वार्ड सदस्यों ने 25 नवंबर को हुए चुनाव को रद्द करते हुए सभी वार्ड सदस्यों को बुलाकर फिर से चुनाव कराने की मांग की है। इस मौके पर वार्ड सदस्य पप्पू यादव, पंकज कुमार चौधरी ,मीना देवी, अनूप यादव, सनी देवी ,तालेश्वर बेसरा, प्रमिला देवी, अहीर बबलू, मनीषा कुमारी ,प्रतिमा देवी, बरहमदेव दास, संजय कुमार दास ,मंटू दास, गुड़िया कुमारी, मनोज कुमार साह, अशोक राय ,सुखदेव मरांडी ,अजीत हेंब्रम सहित 45 वार्ड सदस्यों के हस्ताक्षर अंकित हैं। नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि सभी वार्ड सदस्यो को चुनाव के लिए सूचना दिया गया था। जिसमें अधिकांश वार्ड सदस्य उपस्थित हुए और सर्वसम्मति से चुनाव कराया गया है ।लगाया गया आरोप निराधार है।
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट