जमुई,विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जमुई अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी ने अनुमंडल कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया. अनुमंडल पदाधिकारी ने वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस पर जमुई वासियों को बधाई देते हुए अपील करते हुए कहा कि पेड़ पौधे मानव जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी हैं. पेड़ पौधे हमारे पृथ्वी का सिंगार है. पेड़-पौधे हमें ऑक्सीजन देने के साथ ही हमारे वातावरण को स्वच्छता प्रदान करता है. आज पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग का शिकार होता जा रहा है. जिसके वजह से धरती का तापमान काफी ज्यादा बढ़ रहा है. यह पेड़ पौधा ही है जो ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को कम करता है. प्रकृति को बचाए रखने के लिए हर एक मनुष्य को पेड़-पौधा लगाना चाहिए और उसकी सही तरीके से देखभाल करनी चाहिए. इस मौके पर अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी के साथ कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने वृक्षारोपण किया.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट