सिकन्दरा प्रखंड अंतर्गत सबलबीघा पंचायत के कोड़ासी गाँव मे अवस्थित एसएसबी 32 वीं बटालियन के प्रांगण में रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए सभी जवानों ने सैकड़ों पेड़ लगाकर वृक्षारोपण किया. जिसमे आम,अमरूद,बेल,जामुन,के अलावे कई फलदार पौधे लगा कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया.
इस अवसर पर एसएसबी के सेक्टर पदाधिकारी उपेन्द्र मिश्रा ने कहा कि एसएसबी 32वी बटालियन 04,04,2019 से अपनी सेवा कोड़ासी जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में दे रही है,जिसमे सेवा सुरक्षा व बंधुत्व की भावना से कार्य करते हुए देश की सेवा के साथ साथ जनता के कल्याणकारी योजना के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए भी उल्लेखनीय कार्य करते आए है.
वही सहायक उपनिरीक्षक चंपक कुमार पाल ने कहा कि पिछले वर्ष कोविड 19 के भयावह प्रकोप के दौरान भी बटालियन के सभी बलकर्मी फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स के तौर पर सीमावर्ती क्षेत्रों में ग्रामीणों के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने के साथ- साथ जागरूकता अभियान भी चलाया. यह बटालियन अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी विश्व पर्यावरण अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बटालियन ने प्रांगण सहित आपस पास में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया
इस वर्ष भी सैकड़ो पौधे लगाए गए.इस मौके पर बघेला रमेश कुमार पंकज कुमार हरेंद्र द्विवेदी संदीप मिश्रा सहित कई एसएसबी के जवान मौजूद थे.
सिकंदरा से प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट