जमुई/चकाई,प्रखण्ड के नक्सल प्रभावित पोझा गांव के समीप मैदान में टीडीएच और दिशा बिहार संस्था द्वारा अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया. इस मौके पर कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें पोझा,बेहरा,धमना,ताराखार और दौमुहान गांव के लड़कियों और लड़कों के बीच लिंग भेदभाव रहित कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें पोझा की टीम विजेता रही. वहीं पर धमना की टीम उपविजेता रही.
मौके पर दिशा बिहार एडवोकेसी ऑफिसर चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि युवा हमारे देश के भविष्य हैं.जिससे हम लोग मिलकर एक स्वच्छ और सुंदर समाज की स्थापना कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि दिशा बिहार चकाई प्रखंड के 15 गांवो में अभ्रक के खदानों में कार्य कर रहे बच्चों और उनके परिवारों के लिए कार्य कर रही है. जिसका मुख्य उद्देश है बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है. मौके पर फील्ड फेसिलेटर शुभम कुमार, प्रवीण कुमार राय,मालती हेंमब्रम और धीरेंद्र कुमार धीरज मौजूद थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट