गिद्धौर, जिले के स्वयंसेवी संस्था परिवार विकास के द्वारा चाइल्ड फंड इंडिया के सहयोग से संस्था मुख्यालय चंद्रशेखर नगर में विश्व साक्षरता दिवस पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के शिक्षा समन्वयक कपिल देव यादव ने कहा कि विकास के लिए शिक्षा और साक्षरता काफी महत्व रखता है.शिक्षा ही एक ऐसा साधन है.जिसके द्वारा हम लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं, और शिक्षा एक ऐसा धन है जो कोई किसी से छीन नहीं सकता. उन्होंने शिक्षा और साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए बच्चों एवं युवाओं को सतत प्रयासरत रहने का सुझाव दिया.प्रतियोगिता में चयनित सभी विजेता प्रतिभागियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर संस्था के परियोजना प्रबंधक राजेश कुमार शिक्षा समन्वय कपिल देव यादव,गोपी कुमार, रंजीत पांडेय, रवि रंजन दुबे, अंजली कुमारी के अलावे दर्जनों लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मौजूद थे.
सदानन्द कुमार की रिपोर्ट